उत्तराखंड में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे है। पहली बार एक ही दिन में 728 कोरोना के नए मरीज मिलने से संक्रमण दर 8.5 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5200 के पार पहुंच गया है। 728 कोरोना के नए मरीज मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17300 के पास पहुंच गई है। वही, 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिदिन 10 हजार सैंपलों की जांच करने का फैसला किया है। बृहस्पतिवार को सभी 13 जिलों से 9500 से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।बृहस्पतिवार को 8540 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई थी। जिसमे 728 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।