1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. मोदी सरकार के मंत्री को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

मोदी सरकार के मंत्री को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मोदी सरकार के मंत्री को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह सेल्फ आईसोलेशन में हैं। साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने और आईसोलेशन में जाने की अपील की है।

बक्सर लोकसभा से सांसद अश्विनी चौबे ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने आज टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर अपनी जांच करवा लें।

वहीं, कोरोनासे संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है उनके लंग्स में इंफेक्शन हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हेलीकॉप्टर से दिल्ली लाया गया था। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

मोदी सरकार के अब तक आधा दर्जन मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें अमित शाह, श्रीपद नाइक, नितिन गडकरी, प्रहलाद जोशी, स्मृति ईरानी और सुरेश अंगाड़ी है। इनमें अंगाड़ी का निधन हो चुका है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ से अधिक हो गए हैं। अब तक एक लाख 47 हजार 901 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस में कमी आई है, जो कि घटकर 2 लाख 77 हजार पर आ गए। अब तक कुल 97 लाख 82 हजार लोग कोरोना के इस खतरनाक वायरस से ठीक हो चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...