1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में कोरोनाः 200 डाॅक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना पाॅजिटिव

देश में कोरोनाः 200 डाॅक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना पाॅजिटिव

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देश में कोरोनाः 200 डाॅक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना पाॅजिटिव

देशभर में कोरोना महामारी की चपेट में अब डाॅक्टर और चिकित्साकर्मी भी कोेरोना संक्रमित हो रहे है। देश में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 200 हो गई है जबकि 12 निजी अस्पतालों को सील कर दिया गया है। जो कि चिंता का विषय बनता जा रहा है।

मुम्बई के अस्पतालों में पिछले दो सप्ताह में करीब 90 डाॅक्टर और चिकित्साकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है। वही मुंबई में 1500 बिस्तरों वाले आठ निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को सील कर दिया गया है। जिसके बाद इस महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारियों को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए है।

राजस्थान में जयपुर के सूरजपोल इलाके में चिकित्साकर्मियों में कोरोेना की पुष्टि होने के बाद गुरूवार को एक निजी अस्पताल सील कर दिया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, राज्य में कोरोना से संक्रमित चिकित्साकर्मियों की कुल संख्या बढ़कर लगभग 50 हो गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...