1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में सामने आए रिकाॅर्ड 8909 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार

भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में सामने आए रिकाॅर्ड 8909 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारत में कोरोनाः बीते 24 घंटे में सामने आए रिकाॅर्ड 8909 नए मामले, संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए चार चरणों के लाॅकडाउन के बाद अब देश को पटरी पर लाने के लिए लाॅकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलना शुरू कर दिया गया है। अनलाॅक-1 में कई तरह की छूट दी गई है, लेकिन देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 8,909 नए मामले सामने आए है और 217 लोगों की मौत हो गई है जो कि एक दिन में आए अब तक के कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले है।

जिसके बाद बुधवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो लाख के पार (2,07,615) पहुंच गई है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 5,815 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,01,497 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है जबकि 1,00,302 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है और एक व्यक्ति देश छोड़कर जा चुका है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...