कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले दो महीने से ज्यादा समय से देशभर में लाॅकडाउन जारी है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। जो कि चिंता का विषय है।
देश में लगाए लाॅकडाउन 4.0 का आज अखिरी दिन है। कोरोना संक्रमण के बीच देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने 68 दिनों की बंदी के बाद लाॅकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने का एलान किया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 8,380 नए मामले सामने आए है और 193 लोगों की मौत हो गई है जो कि एक दिन में आए अब तक के कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले है।
रविवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,82,143 पहुंच गई है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 5,164 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 89,995 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है जबकि 86,984 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है।