कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पिछले दो महीने से ज्यादा समय से देशभर में लाॅकडाउन जारी है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 8,171 नए मामले सामने आए है और 204 लोगों की मौत हो गई है।
मंगलवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,98,706 पहुंच गई है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 97,581 सक्रिय मामले है जिनका इलाज चल रहा है जबकि 95,527 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके है और एक मरीज देश छोड़कर जा चुका है।