गुजरात को पीछे छोड़ कर्नाटक देश का चौथा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य बन गया है और राज्य में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के मामले अब पचास हज़ार पहुंचने को है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ते हुए कहा कि अब भगवान ही हमें बचा सकते हैं और हमें खुद भी सावधानियां बरतनी होगी।
ये ना अमीर-गरीब में फर्क करता है ना किसी एक समुदाय या किसी एक क्षेत्र को देखता है. ऐसे में सरकार क्या करेगी ?
स्वास्थ्य मंत्री के ऐसे बयान पर कांग्रेस ने अब पलटवार किया है। देश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर सवाल पूछा है।
उन्होंने लिखा कि स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि कर्नाटक को भगवान बचा सकता है, ये कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार की लापरवाही की निशानी है।
आगे उन्होंने लिखा कि अगर महामारी का मुकाबला नहीं हो सकता, तो हमें फिर सरकार की क्या जरूरत है।
ज्ञात हो, बेंगलुरू में 14 जुलाई रात आठ बजे से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।