1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सावधान! एक बार फिर देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना….

सावधान! एक बार फिर देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना….

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सावधान! एक बार फिर देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना….

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी

दिल्ली : देश में जहां कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, जिससे मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गयी हैं । इसी बीच अब एक बार फिर कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की जानकारी दी । पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,993 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं । वहीं, इतने ही समय में कोरोना वायरस से 101 लोगों की मौत हो गई ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोविड के ताजा आंकड़ों जारी किए हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,993 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 हो गई है । वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 101 मरीजों की मौत हो गई और देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,56,212 हो गई हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,307 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,06,78,048 मरीज कोरोना वायरस को हराने में सफल रहे । बता दें कि रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले कोविड मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है । जिसके चलते एक बार फिर कोरोना सरकार औऱ आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गया है ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...