1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली में ठेके खुले: लाठियां खाईं, किलोमीटर लंबी लाइन में लगे शराब के दीवाने

दिल्ली में ठेके खुले: लाठियां खाईं, किलोमीटर लंबी लाइन में लगे शराब के दीवाने

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली में ठेके खुले: लाठियां खाईं, किलोमीटर लंबी लाइन में लगे शराब के दीवाने

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में कुछ राहत दी हैं। इसमें सभी जोनों (रेड, ग्रीन और ऑरेंज) में शराब की दुकानें खुल (wine shops open) गई हैं। राहत के बाद दिल्ली सरकार ने राजधानी में सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शराब की सरकारी दुकानें खोलने का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान ठेकों पर लंबी लाइनें दिखीं। पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर लाठियां भी चलाईं।

दिल्ली में शराब की दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुलेंगी। सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए मार्शल तैनात करने का निर्देश भी दिया है।दिल्ली में ठेके के पास शख्स को लाठी मारते पुलिस अधिकारी। पिटाई सोशल डिस्टेंस का पालन न करने के लिए हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...