प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है और आज मामले एक हज़ार के पार हो गए है। वहीं सतपाल महाराज और उनके करीबी 22 लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गयी है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में प्रदेश की बीजेपी सरकार नाकाम रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से सकारात्मक विपक्ष के तौर पर सरकार के साथ है।
उन्होंने सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हमसे एक बार भी बात नहीं की गयी है। कोरोना संक्रमण राज्य में सरकार तक पहुंच गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि सतपाल महाराज पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए।