लद्दाख व सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अचानक से चीनी सैनिकों ने आक्रमक रवैया अपना लिया है। पिछले कुछ दिनों में चीन व भारत के सैनिकों के बीच कई बार तीखी झड़प हुई है। जिसके बाद भारत की अपनी सीमा में की जा रही रणनीतिक तैयारियों से चीन बौखलाया हुआ है।
चीन की मुख्य वजह सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की एलएसी तक भारत की ओर से युद्धस्तर पर हो रहे आधारभूत ढांचे का निर्माण है। बीआरओ ने 2018 में 5 वर्षो में करीब 3323 किलोमीटर लंबी 272 सड़कों के निर्माण की योजना बनाई है।
जिनमें रणनीतिक दृष्टि से अहम 61 सड़क योजनाएं भी है। बीते करीब ढ़ाई साल में बीआरओ ने इस योजना के तहत 2304 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया है।
सूत्रों के अनुसार, चीन के रूख में आक्रामता तब आई जब यह निर्मााण काय्र रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम जगहों पर पहुंचा। फिलहाल पूर्वी लद्दाख के गलवां नाला और पैंगोंग झील के पास फिंगर चार इलाके में निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया है।