चमोली जिले में लगातार भारी बारिश जारी है जिसके चलते काश्तकारों को गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
वही मूसलाधार बारिश होने के चलते विभिन्न क्षेत्रों में गदेरे उफान पर हैं जिससे लोगों में एक बार फिर से बारिश को लेकर खौफ बन गया है।
लोगों का कहना है कि अप्रैल-मई माह में इस तरह की बारिश नही होती है। चमोली जिला आपदा की दृष्टिकोण से सबसे संवेदनशील दिनों में है।
हालांकि अभी तक बारिश से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन जिस तरह मूसलाधार बारिश जारी है उसे कहीं ना कहीं लोग डरे हुए हैं।