{ पूरन की रिपोर्ट }
विश्व रेड क्राॅस दिवस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला अस्पताल में लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुॅचकर रक्तदान किया और रेडक्राॅस से जुड़े सभी सदस्यों का हौसला बढाया।
उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाईटी का गठन निष्पक्षता, तटस्थता, एकता एवं सार्वभौमिकता के साथ स्वयं प्रेरित होकर मानव की निस्वार्थ सेवा के लिए किया गया है।
इससे पूर्व विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर पर सोसायटी के सदस्यों ने रेडक्राॅस भवन में हेनरी डयूरेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी सदस्यों ने जिला कार्यालय, जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर थाना आदि स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस एवं पर्यावरण मित्रों का पुष्प वर्षा एवं तालियां बजाकर सम्मान किया गया।