1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. चमोली: प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी, पढ़िए

चमोली: प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी, पढ़िए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चमोली: प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी, पढ़िए

{ पूरन की रिपोर्ट }

सोमवार को हरियाणा गुरूग्राम से 152, राजस्थान उदयपुर से 58 तथा चण्डीगढ मोहाली से 22 प्रवासियों सहित कुल 232 लोग अपने जनपद चमोली पहुॅचे।

विगत 04 मई से अब तक 3646 प्रवासियों की सुरक्षित घर वापसी हो चुकी है। 04 मई को देहरादून से 1351 प्रवासी, 05 मई को चण्डीगढ व राजस्थान से 233 प्रवासी, 06 मई को रूडकी व ऋषिकेश से 32 प्रवासी, 07 मई को हिमांचल व चण्डीगढ से 26 प्रवासी, 08 मई को हरियाणा, दिल्ली व देहरादून से 764 प्रवासी।

10 मई को हरियाणा से 27 प्रवासी तथा 11 मई को हरियाणा, राजस्थान व चण्डीगढ से 232 प्रवासी चमोली पहुॅचें। सुरक्षित अपने घर गांव पहुंचने पर प्रवासी बेहद खुश है और संकट की इस घडी में घर तक पहुॅचाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार प्रवासियों की गौचर मेला मैदान में बनाए गए स्टेजिंग एरिया में थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल जाॅच एवं पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है।

यहाॅ पर सभी प्रवासियों को फूड पैकेट दिए जा रहे है। एहतियात के तौर पर संदिग्ध एवं रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन में ठहराए जा रहा है।

फेसलिटी सेंटरों में भोजन, पेयजल, आवास, जरूरी सामान इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। किसी भी सुझाव या शिकायत के लिए पंजिका रखी गई है। यहाॅ पर प्रवासियों की मेडिकल टीम द्वारा प्रतिदिन जाॅच की जा रही है। अभी तक सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...