1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्‍तराखंड में मास्क न पहनने पर 2 लाख लोगो का कटा चालान

उत्‍तराखंड में मास्क न पहनने पर 2 लाख लोगो का कटा चालान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्‍तराखंड में मास्क न पहनने पर 2 लाख लोगो का कटा चालान

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण अपने पैर बहुत तेजी से फैला रहा है,सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना काबू में नहीं आ रहा है। लोग कोरोना को लेकर सतर्क होने के बजाय मनमानी कर रहे हैं। आलम यह है कि लोग घर से बाहर बिना मास्क के निकल रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण का प्रसार का खतरा बढ़ रहा है। बिना मास्क के बाजार या सार्वजनिक स्थल पर निकल कर वह स्वयं के साथ दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं। इसीलिए सरकार और पुलिस ने अब मास्क न पहनने वालों पर शिकंजा कसना और तेज कर दिया है। 18 अगस्‍त तक प्रदेश में 2 लाख से अधिक लोगों का मास्क न पहनने के कारण उनका चालान कटा गया। कोरोना का गाइडलाइन पालन न करने वालो पर शक्ति से पेश आ रही है। इस वर्ष अप्रैल से अब तक पुलिस एक्ट, एमवी एक्ट और आपदा प्रबंधन एक्ट के उल्लंघन में पुलिस 11 करोड़ 37 लाख 27 हजार 550 रुपये का अर्थदंड भी वसूल चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...