कोरोना के वक्त में देश में पेट्रोल, डीजल की मांग में सुधार देखने को मिला है। लेकिन फिर भी भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव नहीं किया है। यानी अभी भी ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए शनिवार वाली कीमत ही चुकानी होगी।
जून से इतना बढ़ सकता है दाम
हालांकि लॉकडाउन में हुए घाटे को पाटने के लिए तेल विपणन कंपनियां जून में पेट्रोल-डीजल के दाम पांच रुपये तक बढ़ा सकती हैं। इसके अलावा कंपनियां अगले महीने से कीमतों में रोजाना बदलाव की व्यवस्था को दोबारा बहाल करने की भी तैयारी में हैं।