1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. 21 साल एनडीटीवी के साथ काम करने के बाद निधि राजदान को हार्वड से बुलावा

21 साल एनडीटीवी के साथ काम करने के बाद निधि राजदान को हार्वड से बुलावा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
21 साल एनडीटीवी के साथ काम करने के बाद निधि राजदान को हार्वड से बुलावा

NDTV के फॉउंडर इन चीफ प्रणव राय का भी सीना आज गर्व से चौड़ा हो गया होगा और उसका कारण है उनके संस्थान की एक पत्रकार को हार्वड से बुलावा आना।

जी हां, 21 सालों से अनवरत एनडीटीवी के साथ काम कर रही निधि राजदान को  हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ ने एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर बहाल किया गया है।

 निधि राजदान ने बताया है कि वह इस साल के अंत में प्रतिष्ठित ‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी’ के फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं।

इसके लिए वो एनडीटीवी के साथ चले आ रहे 21 साल के सफर वो अब विराम देने जा रही है। उन्होंने एक भावुक ट्वीट में लिखा कि

NDTV मेरा घर रहा है। मुझे उस काम पर गर्व है जो हम करते हैं, जिन कहानियों को हम कवर करते हैं, जिन मूल्यों के लिए हम खड़े होते हैं, विशेष रूप से ऐसे समय में जब मीडिया के अधिकांश लोगों ने अपनी निष्पक्षता को आत्मसमर्पण कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...