भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित प्रात्रा को गुरूग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उन्हे मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे अस्पताल के आईसीयू-7 में भर्ती हैं जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया था कि कोरोना के लक्षण दिखने पर भाजपा प्रवक्ता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संबित पात्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है और कई न्यूज चैनल पर भाजपा के चेहरे के तौर पर दिखाई देते है।