1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बंगालः देशभर में फंसे लोगों को वापस लाएंगी सीएम ममता बनर्जी

बंगालः देशभर में फंसे लोगों को वापस लाएंगी सीएम ममता बनर्जी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बंगालः देशभर में फंसे लोगों को वापस लाएंगी सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे अपने राज्य के लोगों की हर संभव मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, पश्चिम बंगाल सरकार लाॅकडान के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों को घर वापस लाने में हर संभव मदद करेंगी। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह जो भी आवश्यक कदम हो उन्हें उठाएं। उन्होंने कहा कि जब तक मैं यहां हूं बंगाल का कोई भी असहाय महसूस नहीं करेगा। मैं इस कठिन समय में आपके साथ हूं। उन्होंने कहा, कोटा में फंसे बंगाल के सभी छात्र जल्द ही अपनी यात्रा शुरू कर देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...