1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BCCI ने अजीत अगरकर चुना नया चीफ सेलेक्टर, 5 महीने से खाली पड़ा था पद

BCCI ने अजीत अगरकर चुना नया चीफ सेलेक्टर, 5 महीने से खाली पड़ा था पद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुन लिया है। बीती रात BCCI ने ट्वीट कर बताया कि अजीत को राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने उन्हें साक्षात्कार के बाद इस पद के लिए चुना।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
BCCI ने अजीत अगरकर चुना नया चीफ सेलेक्टर, 5 महीने से खाली पड़ा था पद

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को मुख्य चयनकर्ता के रूप में चुन लिया है। बीती रात BCCI ने ट्वीट कर बताया कि अजीत को राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अशोक मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति  ने उन्हें साक्षात्कार के बाद इस पद के लिए चुना। सुश्री सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने पुरुष चयन समिति में एक चयनकर्ता के पद के लिए आवेदकों का साक्षात्कार लिया और सर्वसम्मति से इस पद के लिए अजीत अगरकर की सिफारिश की। बता दें कि अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज में पांच मैच खेलने वाली टी20 टीम के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से खेली जानी है। गौरतलब है कि यह पद पिछले 5 महीनों से खाली पड़ा हुई था। पूर्व चेयरमैन चेतन शर्मा के फरवरी में स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद से नए सेलेक्टर की तलाश चल रही थी। चेतन शर्मा के बाद उनकी जगह शिव सुंदर दास को अंतरिम चयनकर्ता बनाया गया था। इसके बाद अजीत का चयन किया गया।

बता दें कि अजीत अगरकर ने 1996 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 110 मैच खेले। जिसमें उन्होंने कुल 299 विकेट लिए और 3000 से ज्यादा रन बनाए। अगरकर ने टीम इंडिया की तरफ से 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले है। टेस्ट में उन्होंने 58, वनडे में 288 और टी-20 में 3 विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी में अजीत ने टेस्ट में 571 रन, वनडे में 1269 रन और टी-20 में 15 रन बनाए हैं। अजीत के नाम 23 साल बाद भी रिकॉर्ड कायम है। उन्होंने तेज रफ्तार गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में छोटी, लेकिन ताबड़तोड़ पारियां खेली। भारतीय गेंदबाज ने 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 25 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए थे। अपने खेल करियर के बाद, उन्हें सीनियर मुंबई टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त किया गया और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारियां भी निभाईं थी। समिति ने वरिष्ठता के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए अगरकर की सिफारिश की।

पुरुष चयन समित इस प्रकार है– अजित अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...