1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. बद्रीनाथ केदारनाथ हाईवे अभी भी बंद, कई इलाकों में हो सकती है बारिश

बद्रीनाथ केदारनाथ हाईवे अभी भी बंद, कई इलाकों में हो सकती है बारिश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बद्रीनाथ केदारनाथ हाईवे अभी भी बंद, कई इलाकों में हो सकती है बारिश

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी बजह से आज भी बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद है. दरअसल रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पहाड़ी से गिरे पत्थरों की वजह से अवरूद्ध है. जिस वजह से बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल और लामबगड़ में बंद है. हालांकि हाईवे कभी खुल रहा है तो कभी बंद हो रहा है. जिससे हाईवे जोखिम भरा बना हुआ है. गंगोत्री हाईवे डबरानी के पास और यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ और सिलाई बैंड के पास अवरुद्ध है. चमोली जिले में भी बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ और पिनोला गोविंदघाट के पास बंद है. जिस कारण अभीतक केदारनाथ यात्रा शुरू नहीं हो पाई है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, नैनीताल, पौड़ी,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण पैदल मार्ग चीरबासा, जंगलचट्टी,लिनचोली और छानी कैंप में स्थिति काफी संवेदनशील बनी हुई है. इन स्थानों पर पहाड़ियों से पत्थर गिरने आर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. साथ ही हिमखंड वाले स्थानों पर कीचड़ से फिसलने का खतरा भी हो गया है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...