1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत-चीन सीमा तनाव के बीच सेना प्रमुख नरवणे आज लेह का दौरा करेंगे

भारत-चीन सीमा तनाव के बीच सेना प्रमुख नरवणे आज लेह का दौरा करेंगे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
भारत-चीन सीमा तनाव के बीच सेना प्रमुख नरवणे आज लेह का दौरा करेंगे

भारत और चीन के बीच सोमवार को कमांडर स्तर की बैठक 11 घंटे तक चली। इसी बीच सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे मंगलवार को दिल्ली में सैन्य कमांडरों के कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के बाद लेह के लिए रवाना होंगे।

नरवणे उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी के साथ जमीन और परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सेना प्रमुख ग्राउंड कमांडरों के साथ गतिरोध पर चर्चा करेंगे और फॉरवर्ड स्थानों का भी दौरा करेंगे।

गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सेना प्रमुख पहली बार लेह जा रहे हैं। इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने रविवार को लद्दाख का दौरा किया था। बता दें कि लद्दाख में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल रैंक के अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...