विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव रवीश कुमार को फिनलैंड में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। मंत्रालय ने बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। रवीश कुमार लम्बे समय से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भी रहे है।
मंत्रायल के जारी बयान के अनुसार, 1995 बैच के आईएफएस अधिकारी एवं मंत्रालय के संयुक्त सचिव रवीश कुमार को फिनलैंड में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया। इसमें कहा गया है कि रवीश कुमार जल्द ही अपना दायित्व संभाल सकते है।