1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. स्टूडेंट्स को खुद की अश्लील तस्वीरें भेज करती थी सेक्स, छात्रों ने सुनाई महिला टीचर की चौंकाने वाली कहानी

स्टूडेंट्स को खुद की अश्लील तस्वीरें भेज करती थी सेक्स, छात्रों ने सुनाई महिला टीचर की चौंकाने वाली कहानी

पुलिस ने बताया कि अमांडा मिडिल स्कूल में एक टीचर के रूप में काम कर रही थी। स्टूडेंट ने माता पिता ने मार्च 2017 में स्कूल के प्रिसिंपल से संपर्क कर शिकायत की थी।

By: Amit ranjan 
Updated:
स्टूडेंट्स को खुद की अश्लील तस्वीरें भेज करती थी सेक्स, छात्रों ने सुनाई महिला टीचर की चौंकाने वाली कहानी

न्यूयॉर्क: यहां एक टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ ऐसी हरकत की है कि उसकी कहानी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गई। दरअसल, टीचर ने पहले तो अपने स्टूडेंट को खुद की नग्न तस्वीरें (Nude Pictures) भेजी। फिर उसे बहला फुसलाकर अपनी कार में ले गई और उसके साथ संबंध बनाए। फिलहाल टीचर पर केस चला और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। अमेरिका के मिसौरी (Missouri) में अधिकारियों ने बताया कि 42 साल की टीचर का नाम अमांडा श्विट्जर (Amanda Schweitzer) है। उसने एक नहीं बल्कि तीन स्टूडेंट्स के साथ एक ही तरकीब अपनाई। पहले उन्हें अपनी नग्न तस्वीर भेजती फिर उनके साथ संबंध बनाती। द जोप्लिन ग्लोब की रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर को स्टूडेंट के साथ संबंध बनाने का दोषी ठहराया गया। कोर्ट ने महिला टीचर को 20 साल के लिए जेल भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि अमांडा मिडिल स्कूल में एक टीचर के रूप में काम कर रही थी। स्टूडेंट ने माता पिता ने मार्च 2017 में स्कूल के प्रिसिंपल से संपर्क किया। उन्होंने टीचर के इंस्टाग्राम पर एक फोटो देखा। जिसके बाद उन्हें कुछ शक हुआ। मामला पुलिस के पास पहुंचा और जांच शुरू हुई। दो लड़कों की मां ने जांच अधिकारियों को बताया कि उनके बेटे ने बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने टीचर के साथ संबंध बनाया है।

जांच अधिकारियों ने पीड़िता छात्रों से पूछताछ की और उनके मोबाइल में मैसेज देखे। मैसेज में कुछ अश्लील बातें लिखी थीं। इसके अलावा टीचर की नग्न तस्वीरें भी मिलीं। पूछताछ के दौरान स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्होंने एक नदी के किनारे उसकी कार में संबंध बनाया था। वह शराब पी रही थी और उसे भी दिया, लेकिन उसने मना कर दिया। एक अन्य गवाह ने कोर्ट को बताया कि उसने दोनों को साथ में देखा था। पहले तो लगा कि दोनों मां बेटे हैं। लेकिन जब बाद में मामले का खुलासा हुआ तो उन्हें पूरी कहानी समझ में आ गई। फिलहाल दोषी टीचर जेल में है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...