1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अखिलेश यादव : यूपी सरकार के पास कोरोना से लड़ने का कोई रोडमैप नहीं है

अखिलेश यादव : यूपी सरकार के पास कोरोना से लड़ने का कोई रोडमैप नहीं है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अखिलेश यादव : यूपी सरकार के पास कोरोना से लड़ने का कोई रोडमैप नहीं है

सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम रहे अखिलेश यादव ने वर्तमान योगी सरकार पर नाकाम होने के आरोप मढ़े है। दरअसल कानून व्यवस्था और कोरोना को लेकर अखिलेश यादव ने कुछ सवाल उठाये है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा , उप्र इस समय कोरोना के साथ-साथ क़ानून-व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है।

आगे वो लिखते है कि जिस प्रकार ‘कोरोना-टेस्ट’ टाले जा रहे हैं, उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है और ‘कोरोना-पीक’ कब आएगा कहा नहीं जा सकता।

इसके बाद वो सरकार से सवाल पूछते हुए लिखते है कि सरकार बताए कि ‘कोरोना-पीक’ से लड़ने की तैयारी वो कैसे करेगी ?

इससे पहले उन्होंने रोजगार आयोजन कार्यक्रम पर भी तंज कसते हुए लिखा था कि मुख्यमंत्री करोड़ों को रोज़गार का दावा कर गये रैली में, पर जाकर जनता से पूछो भाई क्या आया उसकी थैली में ?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...