कोरोना के संकट के चलते देश में लॉकडाउन है जिसके कारण अधिक अस्पताल की ओपीडी बंद कर दी गयी है। ऐसे में सामान्य बीमारी से पीड़ित लोगों का संकट बढ़ जाता है।
अब इसी संकट को खत्म करने के लिए एम्स ऋषिकेश ने नयी पहल शुरू की है।
दरअसल, कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए मरीजों की चिकित्सकीय सहायता के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू कर दी गई है ताकि उन्हें राहत मिल सके।
जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ने एक वाट्सएप नंबर. 9621539863 जारी किया है और इस नम्बर का इस्तेमाल करके मरीज अपनी समस्या टेक्स्ट भी कर सकता है या वीडियो भेज सकता है।
इसका फायदा यह होगा की लॉकडाउन के नियम का पालन भी हो जाएगा और मरीज की समस्या का समाधान भी हो जाएगा।