यूपी के जालौन जिले में ग्राम इटहा के पास दूध डेरी की तेज रफ्तार लोडर ने सामने से आ रहे बाइक सवार भठ्ठा मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे मजदूर बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक मजदूर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और लोडर में पथराव कर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
यह देख चालक वहां से भाग निकला। गुस्साए ग्रामीणों ने औरैया-जालौन मार्ग पर जाम लगा दिया। थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी। इसके बाद जब सीओ सुबोध गौतम मौके पर पहुंचे तो भी कुछ ग्रामीणों ने सिपाहियों से धक्का मुक्की की।