1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 24 घंटे में सर्वाधिक 6088 नए मामले, 148 की हुई मौत

24 घंटे में सर्वाधिक 6088 नए मामले, 148 की हुई मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
24 घंटे में सर्वाधिक 6088 नए मामले, 148 की हुई मौत

देश में घातक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 66,330 एक्टिव केस हैं, जबकि अबतक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल 48,533 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी नए मामले की रफ्तार तेज रही। महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हजार को पार कर गई है। इनमें से मुंबई शहर में अकेले 25 हजार से अधिक संक्रमित है। राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से लगातार 500 के आस पास नए मामले सामने आ रहे हैं।

एक दिन में कोरोना के 10 हजार टेस्ट

कर्नाटक सरकार के मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ. डीके सुधाकर ने कहा कि कल हमने 11,449 टेस्ट के साथ प्रतिदिन 10,000 टेस्ट के लक्ष्य को 31 मई से पहले ही पा लिया है। राज्य में पहला कोरोना केस सामने आने वाले जिले कलबुर्गी में कल 1000 से ज्यादा टेस्ट किए गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...