प्रदेश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 1100 के करीब हो गयी है।
20 मई तक सिर्फ 20 एक्टिव मरीज वाले प्रदेश में ये हाल हो जाएगा इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। अब जिस दर से मरीज मिल रहे है उसके बाद तो लोगों में दहशत का माहौल हो गया है।
प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 4.03 फीसद पर पहुंच गयी है जबकि 15 दिन पहले यह दर एक फीसद से भी नीचे थी। मरीजों का बोझ अब अस्पतालों में बढ़ता जा रहा है।
इसके अलावा प्रदेश में अब तक आठ मरीजों की मौत हो गयी है। प्रदेश में ये आलम है कि खुद कैबिनेट मिनिस्टर और उनके परिवार को कोरोना हो गया है।
इसके साथ ही प्रदेश की सरकार पर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है तो ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र के सामने अब दोहरी चुनौती आ गयी है।