राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा की न्यू जील रेन वियर कंपनी पीपीई किट तैयार कर रही है। यहां 400 महिलाएं हर दिन करीब 3 हजार किट तैयार करती हैं। केंद्र सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय से इस कंपनी को एक लाख किट बनाने का ऑर्डर मिला है। यहां पहली पीपीई किट करीब 4 दिन में तैयार की गई थी।
इस बीच, राज्य में सोमवार को 84 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें उदयपुर में 40, जयपुर में 11, अजमेर में 6, पाली और चित्तौड़गढ़ में 5-5, राजसमंद और जालौर में 4-4, कोटा में 3, करौली और टोंक में 2-2, डूंगरपुर और नागौर में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य में अब कुल 3898 कोरोना पॉजिटिव हैं।
अब बिना पास दूसरे जिलों में जाया जा सकेगा
लॉकडाउन फेज-3 खत्म होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात प्रदेश की जनता को बड़ी राहत दी। अब एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, यह छूट सुबह 7 से शाम 7 बजे तक मिलेगी।