1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देशभर में 200 विशेष ट्रेनें कल से चलेंगी, पहले दिन करीब 1.5 लाख यात्री करेंगे सफर

देशभर में 200 विशेष ट्रेनें कल से चलेंगी, पहले दिन करीब 1.5 लाख यात्री करेंगे सफर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
देशभर में 200 विशेष ट्रेनें कल से चलेंगी, पहले दिन करीब 1.5 लाख यात्री करेंगे सफर

एक जून से रेलवे द्वारा देशभर में 200 विशेष ट्रेंनों की शुरूआत की जाएगी। देशभर में लाॅकडाउन के पांचवे चरण की शुरूआत भी एक जून से हो रही है। रेलवे ने रविवार को बताया कि 30 जून तक के लिए करीब 26 लाख यात्रियों ने विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग करवाई है। वहीं एक जून को 1.45 लाख से अधिक लोग यात्रा करेंगे।

रेलवे ने इस बार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यात्रियों के लिए कई अहम दिशानिर्देश भी जारी किए है। कंफर्म टिकट या आरएसी टिकट वाले यात्री ही स्टेशन के अंदर जा सकेंगे और ट्रेन में बैठ पाएंगे। इन सभी यात्रियों को यात्रा से 90 मिनट पहले ही स्टेशन पर पहुंचना होगा।

साथ ही सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएंगी और सिर्फ उन्हीं यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे। इसके अलावा सभी यात्रियों को मास्क पहनाना अनिवार्य होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...