देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। इसी बीच दिल्ली में बीते 24 घंटे में दो एएसआई की मौत हो गई है। रविवार को अधिकारियों ने बताया कि दोनों एएसआई की सेना के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पहले एएसआई सुल्तानपुरी थाने में तैनात थे। वहीं दूसरे एएसआई कमला मार्केट इलाके में अपराध शाखा के फिंगर प्रिंट ब्यूरो में तैनात थे। अब तक दिल्ली में तीन पुलिस अधिकारियों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अब कोरोना वायरस के 19,844 मामले सामने आए हैं जबकि 473 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है।