देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अब बढ़ता ही जा रहा है। आपको बता दे कि देश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है।
पिछले 24 घंटों में देश में 886 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 62 हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए है।
देश में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 67.61% हो गया है जो की अब तक का सर्वाधिक है।
बीते सिर्फ 21 दिन में 10 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए है और इसका सीधा मतलब ये है कि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, देश में कोरोना का कहर उसी तरह से बढ़ रहा है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख 7 हजार 384 है। वहीं, 13 लाख 78 हजार 105 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 41 हजार 585 लोग अब तक अपनी जान गवां चुके हैं।