अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के दो महीने बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.वहीं मामले में जनता का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है.इसी क्रम में अयोध्या में करणी सेना के कार्यर्ताओं ने भी विरोध जताया है.करणी सेना के कार्यर्ताओं ने अवध विश्वविद्यालय के गेट के सामने कैंडल मार्च निकालकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ विरोध जताया.इस दौरान मौजूद प्रदेश के संगठन मंत्री श्वेता राज सिंह ने शिवसेना सांसद संजय राउत को उद्धव ठाकरे का भोंपू बताया.साथ ही उन्होंने सीबीआई जांच की वकालत करते हुए उद्धव ठाकरे पर अपने बेटे आदित्य ठाकरे को बचाने की कोशिश का आरोप लगाया.