1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. राहुल सिन्हा ने क्यों कहा ज़ी न्यूज़ को बाय-बॉय, जानिए इस खबर में

राहुल सिन्हा ने क्यों कहा ज़ी न्यूज़ को बाय-बॉय, जानिए इस खबर में

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राहुल सिन्हा ने क्यों कहा ज़ी न्यूज़ को बाय-बॉय, जानिए इस खबर में

नोएडा-सीनियर पत्रकार राहुल सिन्हा ने जी न्यूज़ छोड़ दिया है, इसकी जानकारी राहुल सिन्हा ने खुद ट्वीट करके दी है, जी न्यूज़ में राहुल सिन्हा ने 18 साल काम किया और अब इसे बाय-बॉय कह दिया है। राहुल सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, 18 साल बाद मेरा और ज़ी न्यूज़ का साथ अब छूट गया है। एक पूरी उम्र इस संस्थान के साथ गुज़ारी।

राहुल सिन्हा ने फेसबुक लाइव में कहा कि जी न्यूज़ मेरे लिए सिर्फ एक संस्थान नहीं बल्कि एक परिवार की तरह था, जी के साथ कब मेरे 18 साल गुजर गए पता ही नहीं चला, राहुल सिन्हा ने जी न्यूज़ न्यूज़ के सम्पादक सुधीर चौधरी की भी तारीफ की। हालाँकि राहुल सिन्हा ने जी न्यूज़ क्यों छोड़ा, इसको पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं किया।

माना जा रहा है कि राहुल सिन्हा अब देश के उभरते हुए चैनल “रिपब्लिक भारत” में नजर आ सकते हैं, हालाँकि राहुल सिन्हा ने इसका आधिकारिक ऐलान तो नहीं किया कि लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि मेरी राष्ट्रवादी पत्रकारिता जारी रहेगी और अब मैं जिस चैनल में जाऊँगा, उसके नाम में ही राष्ट्र जुड़ा है। आपको बता दें कि रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल की टैगलाइन ही है ‘राष्ट्र के नाम’ इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि राहुल सिन्हा अब रिपब्लिक भारत में नजर आयेंगें। 2-3 दिन में यह पूरी तरीके से स्पष्ट हो जाएगा।

आपको बता दें कि राहुल सिन्हा ने कई जोखिम भरी रिपोर्टिंग की है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं, चाहे रामसेतु हो कैराना हो या कश्मीर हर जगह से राहुल सिन्हा ने एक जुझारू पत्रकार की तरह रिपोर्टिंग की जिसकी वजह से उनकी अपनी एक अलग पहचान है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...