यस बैंक घोटाले में वधावन बंधुओं को अब 29 अप्रैल तक केंद्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) की हिरासत में रहना होगा। सोमवार को विशेष अदालत में सुनवाई के बाद कपिल वधावन और धीरज वधावन को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।
सीबीआई ने डीएचएफएल के प्रवर्तक कपिल वधावन और आरकेेडब्ल्यू डेवलपर्स के प्रवर्तक धीरज वधावन को एकक दिन पहले ही हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने कहा कि वधावन को यहां एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां सुनवाई के बाद उन्हें 29 अप्रैल तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।
यस बैंक के सीईओ राणा कपूर ने कपिल वधावन के साथ मिलकर यस बैंक के माध्यम से डीएचएफएल को वित्तीय सहायता देने के लिए एक आपराधिक षड्यंत्र रचा, जिसके बदले में कपूर परिवार को इसका लाभ पहुंचा।