1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. जब ये महिला इंजन ऑयल को तेल समझकर तलने लगी चिप्स, फिर जो हुआ वो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

जब ये महिला इंजन ऑयल को तेल समझकर तलने लगी चिप्स, फिर जो हुआ वो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जब ये महिला इंजन ऑयल को तेल समझकर तलने लगी चिप्स, फिर जो हुआ वो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी

इंग्लैंड:  ‘बुढ़ापें में अपने मां-बाप का सहारा बनो’ ये जिसने भी कहा है एकदम सहीं कहा है। क्योंकि बुढ़ापे में अपने मां-बाप को अकेले छोड़ने का अंजाम कुछ भी हो सकता है। आज हम आपको अकेली रहती बुढ़ी मां की एक ऐसी दर्दनाक कहानी बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर शायद आप कभी अपने मां-बाप को अकेला नहीं छोड़ोगे।

बुढ़ापे की सीढ़ी में कदम रखते ही अक्सर कई तरह की बिमारी तो अपनी चपेट में ले लेती है, लेकिन इससे इतर एक सबसे जरुरी बात की बुजुर्गों की नजरें कमजोर हो जाती है। ऐसे में उनको अकेले घर में छोड़ना कभी-कभी खौफनाक स्थिति पैदा कर देता है। इसका एक नाजिर इंग्लैंड के डर्बीशायर में देखने को मिला। जहां 74 साल की एक महिला को जब भूख लगी तो वो किचन में अपने लिए कुछ बनाने गयी। जहां उसने खाने के तेल की जगह इंजिन ऑयल उठा लिया और उसमें चिप्स छान दिए। हालांकि महिला ने वो चिप्स खाये नहीं लेकिन उस इंजन ऑयल के धुएं से महिला को अजीब हुआ और वो रेस्ट करने अपने रुम में चली गयी।

2 घंटे सोकर उठने के बाद 74 साल की कैरोल ओल्डफील्ड ने देखा कि उसका पूरा घर सफेद धुंए से भरा था। महिला ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया। लेकिन तब तक महिला वहीं रही और सफ़ेद धुंए में साँस लेती रही। इतनी देर में ये जहरीला धुआं उसके फेंफड़े में चला गया। फायर फाइटर्स वहां पहुंचे जिसके बाद खिड़कियां खोली गई और घर से धुआं निकाला गया। लेकिन इसके बाद महिला को चक्कर आने लगे। उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया जहां दो दिन बाद उसकी जान चली गई।

जिसको लेकर डॉक्टर्स ने बताया कि इंजिन ऑयल के धुंए के कारण महिला की बॉडी अंदर से बर्बाद हो गई थी। इस धुंए के जहर ने महिला के दिमाग पर असर डाला और उसे न्यूमोनिया भी हो गया। काफी कोशिशों के बाद भी डॉक्टर्स महिला को नहीं बचा पाए और 74 साल की बुजुर्ग महिला अपनी जान गवां बैठी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...