शाहजहांपुर में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक की पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी तभी पत्नी को बात करते हुए पति ने पकड़ा तो गुस्से में आकर जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
दअरसल, गांव बरमोला के रहने वाले निशांत की शादी पिछले साल बाहर मई को प्रिया से हुई थी। निशांत कल अपने ससुराल गया तो उसने देखा उसकी पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही है। जिसके बाद निशांत इस बात से नाराज होकर घर वापस चला आया और अपनी मां से कहा, चाय बना कर दो।
चाय पीने के बाद निशांत ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई, निशांत के परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने निशांत की हालत गंभीर बताते हुए उसे हार सेंटर के लिए रेफर कर दिया।