कश्मीर में एक और भारतीय सेना लगातार ऑपरेशन आल आउट के जरिए आतंकियों का सफाया करती जा रही है लेकिन उसके बाद भी आतंकी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है।
कल देर रात कश्मीर से खबर आयी है कि बांदीपुरा में BJP नेता, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
शेख वसीम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष थे और अपने परिवार के साथ पड़ोस की एक दुकान में बैठे थे, जब आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस वक्त उनके ऊपर हमला हुआ उस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात कोई भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि निजी सुरक्षा अधिकारियों (PSO) को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वसीम की मौत पर ट्वीट किया कि हमने बांदीपोरा में शेख वसीम बारी, उनके पिता और भाई को खो दिया है।
ये पार्टी के लिए बड़ी क्षति है और मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पूरी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है। मैं सुनिश्चित करता हूं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।