1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. WhatsApp का नया फ़ीचर अब सीधे चैट से कर पाएंगे शॉपिंग

WhatsApp का नया फ़ीचर अब सीधे चैट से कर पाएंगे शॉपिंग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
WhatsApp का नया फ़ीचर अब सीधे चैट से कर पाएंगे शॉपिंग

Facebook की तरफ से मंगलवार को भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सऐप शॉपिंग बटन (WhatsApp Shopping Button) को लाइव कर दिया गया है।

WhatsApp में नए शॉपिंग बटन के जुड़ने से बिजनेस अकाउंट यूजर्स अपने ग्राहकों को सीधे प्रोडक्ट का कैटलॉग चैट विंडो पर दे सकेंगे।

इस कैटेलॉग को देखने के बाद यूजर्स को चैट के जरिए शॉपिंग का ऑप्शन भी दिया जाएगा।मतलब यूजर्स को बिजनेस कैटलॉग सर्च में आसानी हो जाएगी।

चैट करके कर पाएंगे प्रोडक्ट की खरीददारी 

WhatsApp Shopping button यूजर्स को कंपनी की तरफ से ऑफर की जाने वाले गुड्स और सर्विस की जानकारी उपलब्ध कराएगा।

WhatsApp का कहना है कि नए बटन से कारोबारियों को अपने उत्पादों की खोज में आसानी होगी और इससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिल सकेगी।

बता दें कि इससे पहले तक लोगों को Business प्रोफाइल पर क्लिक करके बिजनेस कैटलॉग देखना पड़ता था।

लेकिन अब स्टोरफ्रंट आइकॉन की तरह दिखने वाले शॉपिंग बटन के जरिए पता लगाया जा सकेगा कि बिजनेस कैटलॉग मौजूद है या नही।

इस तरह यूजर्स सीधे प्रोडक्ट की ब्राउजिंग कर सकता है और केवल एक बार टैप करके प्रोडक्ट के बारे में कन्वर्सेशन भी शुरू कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...