1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. ट्रिपल कैमरे वाला Vivo Y20 (2021) लॉन्च, बजट में मिलेंगे दमदार फीचर

ट्रिपल कैमरे वाला Vivo Y20 (2021) लॉन्च, बजट में मिलेंगे दमदार फीचर

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

Vivo का नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y20 (2021) लॉन्च हो गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को अभी मलेशिया में लॉन्च किया है। मलेशिया में इसकी कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 11 हजार रुपये है।

वीवो Y20 (2021) के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 4जीबी रैम के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। ओएस की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने ऐंड्ऱॉयड 10 पर बेस्ड FunTouch OS दिया है।

फटॉग्रफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। ड्यूल सिम स्लॉट वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 801.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं। बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...