आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बार फिर गैस लीक होने की घटना सांमने आई है. सोमवार देर रात एक दवा कंपनी में गैस लीक होने के बाद दो लोगों की मौत हो गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक गैस लीक की ये घटना परवदा स्थित जवाहर लाल नेहरु फार्मा सिटी में हुई है. देर रात को सैनॉर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से Benzi Medizol नाम की जहरीली गैस लीक हुई।
इसकी चपेट में कंपनी में काम कर रहे 6 लोग आ गए. इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना के समय फैक्ट्री में 30 मजदूर मौजूद थे। अन्य अधिकारी सुबह मौके पर पहुंचे और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के परवडा में सैनोर लाइफ साइंसेज फार्मा कंपनी में हुई दुर्घटना के बारे में जानकारी ली है।