{ वाराणसी से मदन मोहन की रिपोर्ट }
कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के लिए बनाये गये वाराणसी के एल-1 श्रेणी के हॉस्पिटल पंडित दीन दयाल अस्पताल से वाराणसी मण्डल के 11 मरीज़ों को छुट्टी मिल गयी।
इन सभी ने अपने आत्मबल और डॉक्टरों के सहयोग से कोरोना को हरा दिया। इस मौके पर कमिश्नर और जिलाधिकारी ने मरीजो के साथ साथ डॉक्टरों को भी को भी माला पहनाकर स्वागत कर उनका मनोबल भी बढ़ाया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी जनपद के 3 मरीज़ों को भी आज कोरोना निगेटिव हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी जबकि शेष 8 मरीज गाजीपुर और जौनपुर जनपदों के हैं । इन सभी लोगो को अभी होम क्वारन्टीन रहने के ही निर्देश दिए गए है।