1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी : स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत जानने सीएम पहुंचे मंडलीय अस्पताल

वाराणसी : स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत जानने सीएम पहुंचे मंडलीय अस्पताल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वाराणसी : स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत जानने सीएम पहुंचे मंडलीय अस्पताल

{ मदन मोहन की रिपोर्ट }

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक की।

बैठक में जरुरी दिशा-निर्देश देने के बाद सीएम विकास परियोजनाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत जानने निकल पड़े। सीएम के साथ जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, यहाँ उन्होंने दर्शन पूजन करने के बाद कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के बाद सीएम स्वस्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल पहुंचे।

कोरोना से सम्बंदित वार्ड और सैम्पल लेने वाले लैब का भी उन्होंने निरिक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने जांच में तेजी लाने के लिए स्वस्थ्य विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...