1. हिन्दी समाचार
  2. Weather
  3. Uttrakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: IMD

Uttrakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: IMD

उत्तराखंड में मेघ अभी भी बरस रहें है,जिसके चलते मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

By: Priya Tomar 
Updated:
Uttrakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: IMD

Uttrakhand Weather: उत्तराखंड में मेघ अभी भी बरस रहें है,जिसके चलते मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तराखंड में इन दिनों मेघ खूब जमकर बरस रहे है। राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश होने के कारण लोगों को अपने क्षेत्र में बाढ़ आने का खतरा बना हुआ ।आईएमडी ने इस कराण येलो अलर्ट जारी किया है।

चमोली में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी

दरअसल, उत्तराखंड के चमौली में आगामी दिनों तक तेज गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही है।

वहीं दूसरी ओर बारिश की अधिकता को देखते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की दी गई जानकारी के अनुसार, आज देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर समेत आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।

जबकि, अधिकांश जिलों में भी आंशिक बादलों के बीच तीव्र बौछारों के दौर को भी देखा जा सकता है।

प्रदेश में बारिश से तापमान में आई गिरावट

भारी बारिश के कारण रुक-रुककर हो रही बारिश से शहर के तापमान में भी करीब तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट मौसम में दर्ज की गई।

इसके साथ ही देहरादून का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस सामान्य दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश के एक से दो दौर होने की आशंका जताई जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...