1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttrakhand News: ITDA ने तैयार किया डैशबोर्ड, चारधाम यात्रा की मिलेगी एक क्लिक में संपूर्ण जानकारी

Uttrakhand News: ITDA ने तैयार किया डैशबोर्ड, चारधाम यात्रा की मिलेगी एक क्लिक में संपूर्ण जानकारी

अब चारधाम यात्रा में पंजीकरण करना बेहद आसान हो जाएगा।चारधाम के मार्गों के हालात की पूरी जानकारी अब अफसरों को एक क्लिक पर मिल सकेगी। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के निर्देश पर आईटीडीए ने चारधाम डैशबोर्ड तैयार कर लिया है,जिससे घर बैठे लोगों को कुछ पलों में ही पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Uttrakhand News: ITDA ने तैयार किया डैशबोर्ड, चारधाम यात्रा की मिलेगी एक क्लिक में संपूर्ण जानकारी

Uttrakhand News:  अब चारधाम यात्रा में पंजीकरण करना बेहद आसान हो जाएगा।चारधाम के मार्गों के हालात की पूरी जानकारी अब अफसरों को एक क्लिक पर मिल सकेगी। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के निर्देश पर आईटीडीए ने चारधाम डैशबोर्ड तैयार कर लिया है,जिससे घर बैठे लोगों को कुछ पलों में ही पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

क्या है आईटीडीए और क्यों किया गया इसका गठन

सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) उत्तराखंड सरकार की एक एजेंसी है जो विभिन्न परियोजनाओं का मार्गदर्शन और निगरानी करता है और इसके साथ वह विशेषज्ञ इनपुट प्रदान करता है।

डिजिटल उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, विभिन्न सूचना और संचार के जरिए निगरानी करेगा। इस डैशबोर्ड के निर्माण का उद्देशय विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य में चारधाम यात्रा के सफल संचालन करना है।

तीर्थयात्रियों का पंजीकरण, स्क्रीनिंग, यात्रा मार्ग की स्थिति, आवासीय एवं मूलभूत आवश्यकताओं की बेहतर सुविधा, स्वास्थ्य सेवाओं को यथासमय यात्रियों को उपलब्ध कराने संबंधी विभिन्न पहलुओं को सुचारु रुप से चलाने के लिए किया गया है।

राज्यपाल ने दिए विशेष निर्देश

आपको बता दें कि राज्यपाल की ओर से संपूर्ण यात्रा को डिजिटली बनाने के लिए चारधाम डैशबोर्ड का निर्माण करने के निर्देश निदेशक, आईटीडीए को दिया गया ।

इस दौरान अब उन्होंने रियल टाइम मॉनिटरिंग चारधाम डैशबोर्ड तैयार किया है। उसके लिए राज्यपाल ने आईटीडीए और उनकी पूरी टीम को डैशबोर्ड तैयार करने के लिए बधाई दी गई।

उनका कहना है कि टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण के माध्यम से यात्रा के विभागों को इसमें एकीकृत कर सकते है। यह कार्य सचिव आईटी नितेश झा, सचिव रविनाथ रामन सहित आईटीडीए के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।

This post is written by PRIYA TOMAR 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...