1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttrakhand News: हरिद्वार में बेरोजगार युवाओं के लिए लगेगा रोजगार मेला

Uttrakhand News: हरिद्वार में बेरोजगार युवाओं के लिए लगेगा रोजगार मेला

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सेवायोजन कार्यालय की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए 31 अगस्त को रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस दौरान प्रसिद्ध कंपनियों की ओर से 257 युवाओं को रोजगार देने का भी प्रयास किया जाएगा।

By: Priya Tomar 
Updated:
Uttrakhand News: हरिद्वार में बेरोजगार युवाओं के लिए लगेगा रोजगार मेला

Uttrakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सेवायोजन कार्यालय की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए 31 अगस्त को रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस दौरान प्रसिद्ध कंपनियों की ओर से 257 युवाओं को रोजगार देने का भी प्रयास किया जाएगा।

दरअसल, जिला के अधिकारी उत्तम कुमार का कहना हौ कि 31 अगस्त को सुबह 10 बजे से लक्सर रोड पर जगजीतपुर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में एक दिन के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस मेले में किर्बी एवं मारुति सुजुकी इंडिया अभ्यर्थियों का चयन आईटीई अप्रेंटिस और स्टूडेंट ट्रेनीज के लिए किया जाएगा।

अभ्यर्थियों के लिए हो यह शैक्षणिक योग्यता

आपको बता दें कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता किर्बी कंपनी के लिए फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन के लिए आवश्यक है। इस दौरान कंपनी में संभावित रिक्तियों की संख्या लगभग 57 है,जिसमें आयु की सीमा 20-30 वर्ष है।

इस रोजगार में महिलाओं का कोई पात्र नहीं हैं। इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया के लिए योग्यता दसवीं में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं दूसरी ओर रिक्तियों की संख्या 200 एवं आयु सीमा 18-20 वर्ष निर्धारित की गई है।

भारत सरकार द्वारा पंजीकरण है अनिवार्य

रोजगार मेले में अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियां, बायोडाटा और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

इसके साथ ही अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होने के साथ-साथ भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर पंजीकरण होना भी बेहद जरुरी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...