1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttrakhand News: टिहरी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सीएम धामी का दौरा

Uttrakhand News: टिहरी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सीएम धामी का दौरा

उत्तराखंड के टिहरी जिले में लगातार बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

By: Priya Tomar 
Updated:
Uttrakhand News: टिहरी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सीएम धामी का दौरा

Uttrakhand News: उत्तराखंड के टिहरी जिले में लगातार बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का जमीनी निरीक्षण किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।सीएम धामी ने मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन लोगों को दिया।

धामी सरकार आपदा की जल्द करेगी भरपाई

दरअसल, आपदा प्रभावित क्षेत्र को दौरा करने के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि घुत्तू में अतिवृष्टि और बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इस कारण कई मकान और मवेशी आपदा की जद में आए हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन को आपदा प्रभावितों को तत्काल सहायता देने, आपदा संभावित क्षेत्रों में आपदा क्षति का आंकलन करने और आपदा से क्षतिग्रस्त पुनर्निर्माण के कार्यों को तत्काल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस कारण लोगों को यह आश्वासन दिया कि पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। आपदा से हुए नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द पूरी करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जाएंगे।

ग्रामीणों की शिकायत पर लोगों को भोजन,जल ,बिजली व चिकित्सा सेवा सरकार द्वारा दी गई। वहीं घुत्तू हाइड्रो पॉवर से मकानों को हो रहे नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को पुनः परीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए।

आपदा प्रभावित लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया

आरकों बता दें कि उत्तराखंड सरकार प्राकृतिक आपदा के कारण हुए हादसे पर नजर बनाए हुए है। निरीक्षण के दौरान सीएम ने सभी लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और उन्हें जल्द ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को किसी भी संकट में फंसे नागरिकों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए खास निर्देश दिए गए।

इसके साथ लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की भी सलाह दी,और पहाड़ी इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता से रहने के लिए लोगों को सलाह दी गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...