1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कोरोना काल में काम करने का मिला इनाम: चंदौली

कोरोना काल में काम करने का मिला इनाम: चंदौली

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना काल में काम करने का मिला इनाम: चंदौली

चंदौली: कोरोना जैसी माहामारी में आवश्यक वस्तुओं के श्रेणी में आने वाला डीजल व पेट्रोल का पुरे जनपद में लगातार सप्लाई मिलता रहा ।इस प्रकार के फर्मों में काम करने वाले कर्मचारियों को इनाम मिलना शुरु हो गया है।आज बीपी चंदौली के स्वामित्व वाली कंपनी सैय्यदराजा पम्प द्वारा इनका सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में पम्प कर्मचारियों को घरेलु उपयोग के गिफ्ट दिये गये।तथा इनके कार्य का सराहना भी किया गया।इस अवसर पर osts मैनेजर विवेक कुमार सेल्स आफिसर श्रषभ अस्थाना बीपी मैनेजर उमेश सिंह मौजूद रहे।जिन्होने पम्प कर्मचारियों के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...