सहारनपुर: थाना फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, एक आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से हुआ फरार, काफी मात्रा में 315 बोर व 12 बोर के तमंचे बरामद, भारी संख्या में अधबने तमंचे भी मिले, भारी संख्या में अधबने तमंचे भी मिले, भारी संख्या में अधबने तमंचे भी मिले, हथिया बनाने के पार्ट्स भी काफी मात्रा में पुलिस ने किए बरामद, पकड़े गए आरोपी के खिलाफ यूपी व उत्तराखंड में भी दर्ज है मुकदमे, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, गांव रसूलपुर के पास आम के बाग में चलती मिली हथियार बनाने की फैक्ट्री, थाना फ़तेहपुर इलाके का है पूरा मामला।